Deepika Padukone B'day: 1 साल दो हिट्स, 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस, दीपिका पादुकोण का लकी चार्म हैं ये एक्टर...

Happy Birthday Deepika Padukone: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. वह 40 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है, जिनके साथ उनकी कमाल की केमिस्ट्री लगती है.

एक्ट्रेस ने सास 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. लेकिन उनके लिए जो शख्स लकी चार्म रहा उसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे. चलिए बताते हैं. उनके बारे में.

दरअसल, दीपिका पादुकोण के लिए, जो शख्स लकी चार्म रहा वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान ही हैं. एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म से साल 2007 में डेब्यू किया. ‘ओम शांति ओम’ में डिंपल गर्ल बनकर स्क्रीन पर छा गईं.

दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिली. इसके बाद इनकी जोड़ी ने करीब 5 फिल्मों में काम किया और सभी हिट्स रहीं. इतना ही नहीं, इस जोड़ी ने एक साल में दो फिल्मों में काम किया और उन दोनों से ही एक साल में 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था.

एक साल में दो हिट्स से कमाए 2000 करोड़

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को जोड़ी ने एक साल में दो बड़ी फिल्मों में काम किया था, जो कि बड़ी हिट्स साबित हुई थीं. स्क्रीन पर इनकी जोड़ी तो हिट और यही वजह है कि दीपिका कहती भी हैं कि शाहरुख खान उनके लिए लकी चार्म हैं. उनके साथ काम करने के लिए वह सोचती नहीं हैं. साल 2023 में दीपिका और शाहरुख की जोड़ी ने साथ में ‘जवान’ और ‘पठान’ में काम किया था.

ये उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थीं और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1148 करोड़ और ‘पठान’ ने 1050 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद दोनों की कुल कमाई 2198 करोड़ पहुंच गई थी. ये उस साल की सबसे बड़ हिट देने वाली जोड़ी रही थी.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की हिट फिल्में

इसके साथ ही अगर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की हिट फिल्मों की बात की जाए तो में उनकी डेब्यू फिल्म समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. देखिए लिस्ट…

ओम शांति ओम

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के जरिए दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर साथ में देखा गया था. इसमें बतौर विलेन अर्जुन रामपाल भी थे. इसे 2007 में रिलीज किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म का बजट 40 करोड़ था जबकि फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ था. दीपिका ने अपना डेब्यू 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म से डेब्यू किया था.

चेन्नई एक्सप्रेस

इसके बाद दीपिका और शाहरुख को साथ में फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में देखा गया था. इस जोड़ी की दूसरी फिल्म थी, जिसे नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी मिली थी लेकिन फिल्म फिर भी हिट रही थी. करीब 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 423 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म कमर्शियली हिट रही थी.

हैप्पी न्यू ईयर

दीपिका और शाहरुख की जोड़ी को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी देखा गया था, जिसमें उनकी जोड़ी हिट रही थी. किंग खान की ये तीसरी फिल्म रही है. यहां किंग खान दीपिका को एक और हिट दिलाने में लकी साबित हुए थे. करीब 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 394 करोड़ का बिजनेस किया था.

पठान

इसके साथ ही शाहरुख खान और दीपिका की जोड़ी को ‘पठान’ के जरिए लंबे समय के बाद स्क्रीन पर देखा गया था, जिसे साल 2023 में रिलीज किया गया था और ये उस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म का निर्माण 240 करोड़ में हुआ था जबिक फिल्म का टोटल कलेक्शन 1050 करोड़ रहा था.

जवान

वहीं, उसी साल के मिड में फिल्म ‘जवान’ को रिलीज किया गया था, जिसमें लीड रोल में नयनतारा थीं और दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया था, लेकिन इस फिल्म में भी उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसमें भले ही दीपिका का चंद मिनटों का रोल था लेकिन फिर भी उन्होंने लाइमलाइट चुरा ली थी. 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1148 करोड़ का बिजनेस किया था.

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म

बहरहाल, अगर दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात की जाए तो दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘किंग’ के जरिए एक बार फिर स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाली हैं. फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *