*ज्यादा शराब पीने की वजह से पोल से टकराई बाइक*

भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20)15 मार्च। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड इलाके में झारखंड के विधायक के दामाद धर्मेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद जामुल पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में देर रात शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और शव रात में ही बिहार ले जाया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र सिंह बिहार के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वह भिलाई में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह झारखंड के किस विधानसभा के विधायक का दामाद था ये तो पता नहीं चला लेकिन पोस्टमॉर्टम रातों रात प्रोटोकॉल के बीच हुआ है।

घटना के बाद दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह को मंत्रालय से फोन आया। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और सीएमएचओ दुर्ग को इसकी सूचना दी गई। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और सीएसपी और जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे सुपेला अस्पताल पहुंचे, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी भी वहां मौजूद थे। इसके बाद प्रोटोकॉल के बीच रात में धर्मेंद्र सिंह के शव का पीएम हुआ।

चौक रातों रात बिहार भेजने के लिए पहले से विशेष ताबूत और आईस की व्यवस्था की गई थी, जिससे वहां ले जाते तक शव खराब न हो। पोस्टमॉर्टम में यह जानकारी मिली है कि धर्मेंद्र सिंह ने होली के दिन काफी अधिक मात्रा शराब पी हुई थी। नशे की हालत में तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड पहुंचा। एसबीआई बैंक के पास उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। इससे सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीएम के बाद शव को पत्नी और बच्चों के साथ रातों रात एक एंबुलेंस में रातोंरत बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है ।

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *