Dead Sea Mysterious: दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं. आज हम आपको ऐसे समुद्र के बारे में बताएंगे जहां अगर कोई डूबना चाहे तो भी वह नहीं डूबता. इसका कारण क्या है ये आज हम आपको बताएंगे. यह समुद्र ‘डेड सी’ के नाम से फेमस है. यह जॉर्डन और इजरायल के बीच में है. इस समुद्र के पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसमें कोई व्यक्ति डूबता नहीं है.
इस समुद्र का पानी बाकि समुद्रों के मुताबिक काफी खारा है. जिसकी वजह से इस समुद्र में कोई जीव और पौधे नहीं है. इस समुद्र की खासियत भी है. इसके पानी में मिनरल्स काफी होते हैं. इसमें नहाने से त्वचा संबंधी कई रोग खत्म हो जाते हैं. वहीं जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है. इस समुद्र में नमक की मात्रा ज्यादा होने पर पानी में उछाल काफी रहता है जिसकी वजह से कोई इसमें डूब नहीं सकता.