रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया है. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों में 2 घंटे के भीतर बड़ी उठाईगिरी के वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया है. उठाईगिरी करने वाले बदमाशों की करतूत CCTV कैमरे में भी कैद हुई है. शहर के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाशी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, रायपुर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस बड़ी घटना से रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

बताया जा रहा ही कि पहली घटना सरस्‍वती नगर थाना क्षेत्र की है. दो अज्ञात बाइक सवार एनआईटी के पास बैंक के सामने 40 हजार रुपये से भरा एक बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने सरस्‍वती नगर थाने में इसकी शिकायत की है.

सरस्‍वती नगर के बाद दूसरी उठाईगिरी की वारदात को बदमाशों ने देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया है. यहां लगभग 3 लाख रुपये की उठाईगिरी की गई है. वहीं तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. इस क्षेत्र में कितने राशि की उठाईगिरी की गई है इसका पता नहीं चल पाया है. इन सभी उठाईगिरी की घटनाओं के पीछे एक ही गैंग का हाथ हो सकता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *