रायगढ़ / भाजपा प्रदेश कार्यालय में डाटा प्रबंधन एवं उपयोग विषय को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे सिद्धार्थ शिरोले राष्ट्रीय सह संयोजक डाटा प्रबंधन,विधायक शिवाजी नगर पुणे महाराष्ट्र,भूपेंद्र सवन्नी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष,दीपक महस्के प्रदेश प्रवक्ता का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिला।इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों से जिला संयोजक, सह संयोजक, आई टी सेल के जिले के संयोजक एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक आमंत्रित रहे। भारतीय जनता पार्टी डिजिटल प्लेटफार्म पर इसके उपयोग के मामले में सबसे अग्रणी पार्टी रही है।
मिस काल करके भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरुवात करने से देश में 10 करोड़ की सदस्यता पहुंची थी जो आज बड़कर 15 करोड़ पहुंच गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में डिजिटल क्रांति आई है जो आज वर्तमान परिपेक्ष्य में सबसे महत्वपूर्ण विषय है।नवाचार का प्रयास भाजपा सदैव करती आई है। कोरोना महामारी के उस विषम समय में देश के जरूरत मंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म ही ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।
डिजिटल रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीय संगठन ने सरल एप डाटा प्रबंधन को सशक्त किया है।इस कार्यशाला में भाग लेने जिले से जिला भाजपा महामंत्री अरुणधर दीवान,सतीश चंद्र बेहरा,जिला भाजपा प्रवक्ता मनीष शर्मा,आई टी सेल जिला संयोजक अंशु टुटेजा,सोशल मीडिया जिला संयोजक शक्ति अग्रवाल उपस्थित रहे।