
उत्तर और बस्तर संभाग में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना, अगले 3 दिन अलर्ट मोड पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील बताए जा रहे हैं।
आज गरज-चमक, अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका
राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, साथ ही गरज-चमक, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना सबसे अधिक है।

पिछले 24 घंटे: कई जिलों में भारी बारिश दर्ज
बीते 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने प्रदेश में सक्रियता दिखाई है। सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, जशपुर और सुकमा में व्यापक वर्षा दर्ज की गई है।
-
सबसे अधिक तापमान: अंबिकापुर – 29.2°C
-
सबसे कम तापमान: दुर्ग – 21.2°C
आने वाले दिन: 6 और 7 जुलाई को होगी वर्षा की तीव्रता में वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में सक्रिय बना रहेगा।
-
बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना।
-
6 और 7 जुलाई को उत्तर व दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
