दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा घटनाएं भिलाई के सुपेला और जामुल थाना क्षेत्रों से सामने आई हैं, जहां ठगों ने YONO SBI एप को अपडेट कराने के नाम पर दो बुजुर्गों के खातों से कुल ₹4.70 लाख रुपये उड़ा लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि ठगों ने OTP भी नहीं मांगा, सिर्फ एक लिंक भेजकर सारा खेल कर दिया।

कैसे हुई ठगी? जानिए पूरा मामला

पहला केस – सुपेला थाना क्षेत्र:

नेहरू नगर पश्चिम निवासी राजेश कुमार पांडेय का खाता सेक्टर-4 स्थित एसबीआई शाखा में है।
26 जून की सुबह उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और YONO SBI ऐप अपडेट करने का झांसा दिया।
व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर उनसे डिटेल मांगी गई। डिटेल भरते ही उनके खाते से ₹1.90 लाख उड़ा लिए गए।

दूसरा केस – जामुल थाना क्षेत्र:

85 वर्षीय रमाशंकर पांडेय, माइंस विभाग से रिटायर्ड हैं और हाउसिंग बोर्ड के निवासी हैं।
उन्हें भी इसी तरह फोन कॉल और लिंक के जरिए झांसे में लेकर ₹2.80 लाख रुपये की ठगी की गई।

ठगों ने कैसे किया OTP बायपास?

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिशिंग लिंक के जरिए डिवाइस का एक्सेस लेकर कई बार ऑटोमैटिक एप्लिकेशन से बैंक ट्रांजैक्शन की जाती है, जिससे OTP की जरूरत भी नहीं पड़ती।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी

जामुल और सुपेला थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब कॉल का सोर्स और लिंक भेजने वाले साइबर फ्रॉड गैंग की पहचान करने में जुटी हुई है। साइबर सेल को भी इनपुट दिए जा चुके हैं।

बचाव के लिए क्या करें?

अनजान नंबर से आए कॉल पर अपनी बैंकिंग डिटेल न दें
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचे
एप अपडेट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट या Google Play Store से करें
OTP भले न मांगा जाए, पर लिंक से भी हो सकती है चोरी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *