CTET 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, वे एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करके परीक्षा तिथि और शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

सीटीईटी परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी.

ऐसे डाउनलोड करें सीटीईटी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप

सबसे पहले सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
-अब होम पेज पर LATEST NEWS में View Date & City for CTET Dec-2024 पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
अब परीक्षा शहर पर्ची स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
इसके बाद आप इसमें परीक्षा शहर एवं एग्जाम डेट की जानकारी चेक कर सकते हैं.

कब होगी सीटीईटी परीक्षा?

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से 14 दिसंबर को देशभर में किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट यानी सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर-1 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट यानी दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक पेपर-2 की परीक्षा होगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *