भिलाई [न्यूज़ टी 20] CTET 2022 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2022 का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा. बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.

परीक्षा देशभर के 20 भाषाओं में होगी. सीबीएसई की ओर से इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाना है. सीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज किया जाएगा.

जिसमें एग्जाम डेट, सिलेबस, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा शहर एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध करा दी जाएंगी. गौरतलब है कि सीटीईटी केवल एक पात्रता परीक्षा होती है, इसमें क्वालीफाई करने से कोई नौकरी नहीं मिलेगी, बल्कि शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित होगी.

सीटीईटी 2022 के रजिस्ट्रेशन की बात करें तो नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.

पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी. फिलहाल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *