CTET 2022, ctet.nic.in, CTET Exam Date : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE CTET Exam) हर साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाता है. सीटीईटी 2022 दिसंबर परीक्षा 28 और 29 दिसंबर 2022 को होगी. अब इसका बाकी का शेड्यूल जनवरी और फरवरी 2023 में पूरा किया जाएगा.

सीबीएसई ने स्पष्ट कर दिया है कि सीटीईटी 2022 परीक्षा शेड्यूल के दौरान अन्य कोई प्रतियोगी परीक्षा नहीं होनी चाहिए (Competitive Exams). सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर व एग्जाम शेड्यूल की पूरी जानकारी होनी चाहिए (CTET Exam Date). सीबीएसई ने इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

चेक करें सीटीईटी 2022 दिसंबर शेड्यूल –

28-29 दिसंबर 2022
09 से 13 जनवरी, 2023
17 से 20 जनवरी, 2023
23 से 25 जनवरी, 2023
27 से 30 जनवरी, 2023
01 से 04 फरवरी, 2023
06-07 फरवरी, 2023

सीटीईटी परीक्षा से जुड़ी खास बातें

1- सीटीईटी 2022 परीक्षा की डेटशीट व अन्य डिटेल्स ctet.nic.in पर चेक करें (CTET Exam Date Sheet).
2- देश के 211 शहरों में पहली बार सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी (CTET December 2022 Exam).
3- सभी उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी एडमिट कार्ड और ओरिजिनल व डुप्लिकेट फोटो आईडी प्रूफ कैरी करना अनिवार्य है (CTET Admit Card).
4- सीटीईटी पेपर 1 और 2 में हर सवाल 1 नंबर का आएगा (CTET Paper).
5- उम्मीदवारों को 150 मिनट में 150 सवाल हल करने होंगे (CTET Exam Pattern).
6- गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी (CTET Marking Scheme).
7- सीटीईटी परीक्षा सिर्फ शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) है. इसमें नौकरी की गारंटी नहीं दी जाती है.
8- सीटीईटी में 5 विषय होते हैं. इस परीक्षा में सेक्शनल कट ऑफ नहीं होगा.
9- उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर की छोटी बोतल और पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल लेकर जा सकते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *