CTET 2022 Admit Card: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी 2022 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर CTET 2022 Admit Card रिलीज किया है. ऐसे में अगर आप भी सीटीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं, तो वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि आज यानी 26 दिसंबर को 12:00 बजे से आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
गौरतलब है कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन जनवरी अथवा फरवरी माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा. सटीक परीक्षा तिथि की जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी. इससे पहले सीबीएसई ने 26 दिसंबर को परीक्षा का प्री एडमिट कार्ड रिलीज किया था. जिसमें उम्मीदवारों के परीक्षा शहर की जानकारी दी गई थी. अब उम्मीदवार CTET 2022 Admit Card इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा डायरेक्ट लिंक भी नीचे साझा की गई है.
How to download CTET 2022 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
अब होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि दर्ज करें.
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें.
वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार चाहें तो इस लिंक CTET 2022 Admit Card Direct Link पर जाकर डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा. जिसमें सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा होगी.