
भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) की फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की फार्माकोलॉजी-1 परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है। यह परीक्षा 18 अगस्त को होनी थी, लेकिन लीक की घटना सामने आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है। कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने आधिकारिक रूप से पेपर लीक की पुष्टि की है।
कैसे हुआ पेपर लीक?
सूत्रों के अनुसार, एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जो इस परीक्षा का केंद्र था, ने 11 अगस्त को ही प्रश्नपत्र का पैकेट खोल दिया।

-
पैकेट पर बड़े अक्षरों में परीक्षा की तिथि और विषय का नाम साफ लिखा हुआ था।
-
प्रश्नपत्र खोलने से पहले तीन गवाहों के हस्ताक्षर लिए गए, जिनमें कॉलेज के प्रोफेसर भी शामिल थे।
-
चौंकाने वाली बात यह रही कि किसी ने भी पैकेट की तिथि और विषय की जांच नहीं की और बिना देखे हस्ताक्षर कर दिए।
अब 22 अगस्त को होगी परीक्षा
पेपर लीक के बाद CSVTU ने निर्णय लिया है कि परीक्षा अब 22 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
-
विश्वविद्यालय को इस घटना के चलते नए प्रश्नपत्र तैयार और छपवाने की प्रक्रिया करनी होगी।
-
पहले से छपे प्रश्नपत्र और उनका पूरा खर्च बेकार चला गया।
कॉलेज पर होगी कार्रवाई
CSVTU प्रशासन ने साफ कर दिया है कि:
-
स्थगित परीक्षा का पूरा खर्च एमजे कॉलेज प्रबंधन से वसूला जाएगा।
-
इस कॉलेज को भविष्य में परीक्षा केंद्र न बनाने पर भी गंभीरता से विचार हो रहा है।
घटना से शिक्षा जगत में हड़कंप
इस पेपर लीक कांड ने प्रदेश के शिक्षा जगत में हलचल मचा दी है। विद्यार्थी जहां परीक्षा स्थगित होने से परेशान हैं, वहीं यह सवाल भी उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी लापरवाही आखिर कैसे हो गई।
