भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दुसरे दिन कोसानगर एवं संजय नगर मैदान मे लगाया गया जहाँ 6 हजार से अधिक लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये और 1137 लोगो ने विभिन्न योजना के फार्म भरे।विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर शनिवार को कोसानगर राधाकृष्ण मंदिर के पास तथा संजय नगर तालाब मैदान मे आयोजित किया गया जहां ब्रिजेश बिजपुरिया जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, एम.आई.सी सदस्य संदीप निरंकारी , चन्द्रशेखर गवई पार्षद चंद्रेश्वर बांधे, रवि शंकर कुर्रे, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, आयुक्त रोहित व्यास ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर को प्रारंभ किये।

शिविर मे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में 1137 लोगो ने आवेदन भर कर जमा किये।

मेरी कहानी मेरी जुबानी

शिविर मे शासन के विभिन्न योजना के लाभार्थी लक्ष्मी मिश्रा, साधना ताम्रकार, अब्दुल्ला अहमद,एम अनिता,के.कामेश्वरी, बालकृष्ण पाण्डेय, राजकुमार प्रसाद, विष्णु प्रसाद, नीलमणि गायकवाड़, केवन्त लाल, दस्मत साहू ने अपनी विचार बताए। शिविर मे नागरिकों जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिएशिविर स्थल पर शासकीय स्कुल के बालक बालिकाओं ने छत्तीसगढी संस्कृति कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। रविवार को शिविर कांटेक्टर कालोनी सुपेला तथा मंगल बाजार कोहका मे आयोजित किया गया.है। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद ललिता पिल्ले,संतोष श्रीरांगे,शंकर लाल देवांगन सहित क्षेत्र के नागरिक अधिकार कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *