नगर पालिक निगम भिलाई के कोहका क्षेत्र में कई करोड़ की सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। यहां छत्तीसगढ़ शासन की अर्बन सीलिंग भूमि के 0.17 हेक्टेयर जमीन को भू-माफियाओं ने फर्जी आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका और गवाह खड़ा कर बेच दिया है। इसकी शिकायत कोहका क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर दुर्ग और नगर निगम भिलाई के आयुक्त से की है।
पार्षद पति सुमन सागर सिन्हा और साकेत नगर विकास समिति कोहका के लोगों ने इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि कोहका साकेत नगर वार्ड 9 में चामुंडा मंदिर के पास भेलवा तालाब के पास पूर्व दिशा में अर्बन लैंड सीलिंग की खसरा नंबर 4581/1 से लेकर 4581/5 तक कुल 0.17 हेक्टेयर जमीन स्थित है। भू-माफियाओं ने पहले इस जमीन को किसी लक्ष्मी बाई नाम की महिला को खड़ा कर सेक्टर 6 निवासी राजेंद्र कुमार वाजपेयी को बेच दिया।
बिक्री के दौरान लक्ष्मी बाई ने फर्जी आधार कार्ड और ऋण पुस्तिका दस्तावेज के नाम पर रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किया था। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि लक्ष्मी बाई ने अपने दस्तावेजों में एक जगह अंगूठा लगाया और दूसरी जगह आधार कार्ड में उसने हस्ताक्षर किया है। वहीं लक्ष्मी बाई ने जो जमीन बेची वो 0.17 हेक्टेयर थी, जबकि राजेंद्र कुमार के नाम 0.18 हेक्टेयर जमीन चढ़ी है। साकेत नगर के लोगों ने दी शिकायत में कहा है कि अगर जल्द इस जमीन की जांच कर कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग इसे लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।