
रायगढ़ से श्याम भोजवानी की रिपोर्ट
अपेक्स बैक शाखा तमनार में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हूं, कि आदिम जाति सेवा समीति मार्यादित टेण्डा नवापारा के प्रबंधक/ फंड प्रभारी/ बारदाना (बोरा) प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव व भृत्य दिलीप राठिया द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 समर्थन मुल्य मे धान खरीदी योजनान्तर्गत छ.ग. शासन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का पत्र कं/एफ 4-9/2024/29-1 नवा रायपुर दिनांक 18 अक्टूबर 2024 के परिपालन में आदिम जाति सेवा समीति मार्यादित टेण्डा नवापारा के द्वारा धान उपार्जन कार्य किया गया,

जिसमें उक्तों के द्वारा धान खरीदी में अनियमितता एवं गबन 7159.60 क्विंटल धान कीमती 2,27,65,260/- रू. (दो करोड सत्ताईस लाख पैसठ हजार दौ सौ साठ रू.) का किये जाने की जांच सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक घरघोडा ब्लाक के द्वारा की जाकर सपूर्ण जांच दस्तावेज मुझे सौपकर वरिष्ट अधिकारियों के निदेशानुसार प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराने बाबत एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रहूं लिखित आवेदन पत्र पर प्रबंधक/ फंड प्रभारी/ बारदाना (बोरा) प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव व भृत्य दिलीप राठिया के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नकल आवेदन जैल है- प्रति, थाना प्रभारी महोदय, थाना- घरघोड़ा, जिला- रायगढ़ (छ.ग.) विषय- आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्या. टेंडानवापारा के प्रबंधक/ फड प्रभारी /बारदाना प्रभारी/ कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं भृत्य के विरूध्द प्रथम सूचना रिपोर्ट (F.I.R.) दर्ज करने विषयक। सन्दर्भ-1. कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) रायगढ़ छ.ग. का पत्र क्रमांक 537/खाद्य/2025 रायगढ़, दिनांक 27.03.2025, 2. छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या. (नोडल कार्यालय) गांधी चौक, रायगढ का पत्र के 46 दिनांक 09.04.2025 विषयांतर्गत लेख है
कि खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 समर्थन मुल्य मे धान खरीदी योजनान्तर्गत छ.ग. शासन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का पत्र कं/एफ 4-9/2024/29-1 नवा रायपुर दिनांक 18 अक्टूबर 2024 के परिपालन में आ. जा. सेवा सहकारी समिति मर्या. टेंडानवापारा के द्वारा धान उपार्जन कार्य किया गया। जिसकी जांच संयुक्त टीम खाद्य निरीक्षक घरघोडा एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी घरघोडा द्वारा किया गया।
संयुक्त जांच टीम के द्वारा उपार्जन केन्द्र टेंडानवापारा का भौतिक सत्यापन किया गया, जांच के दौरान उपार्जन केन्द्र टेंडानवापारा मे ऑनलाइन में उपलब्ध धान के विरुध्द 7159.60 क्विंटल धान की कमी पाया जाना दर्शित है, उपार्जन केन्द्र के मनोज कुमार गुप्ता, सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी, बारदाना प्रभारी, मुकेश यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं दिलीप राठिया, भृत्य संयुक्त रूप से जिम्मेदार एवं दोषी है। इनके द्वारा अनियमितता एवं गबन की कार्यवाही हेतु लेख किया गया है।
उक्त कथन के परिपालन मे संदर्भित पत्र द्वारा उपार्जन केन्द्र टेंडानवापारा में हुए आर्थिक क्षति व धान में हुए कमी के लिए जिम्मेदार मनोज कुमार गुप्ता, सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी, बारदाना प्रभारी, मुकेश यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं दिलीप राठिया, भृत्य के विरूध्द प्रथम सूचना रिपोर्ट (F.I.R.) करने हेतु निदेर्शित किया गया गया है।
जांचकर्ता अधिकारी खाद्य निरीक्षक, घरघोडा एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी, घरघोडा द्वारा प्रस्तुत धान खरीदी रिपोर्ट दिनांक 25.02.2025 के अनुसार धान खरीदी केन्द्र टेंडानवापारा में कुल शेष धान 7159.60 क्विंटल होना चाहिये था, पंरतु धान खरीदी केन्द्र मे भौतिक रूप जांच करने पर धान उपलब्ध नही पाया गया।
इस प्रकार केन्द्र में धान कमी की मात्रा 7159.60 क्विंटल, जिसका कृषक उन्नति योजना के साथ देय समर्थन मूल्य जिसकी राशि 2,21,94,760/- रूपये (दो करोड इक्कीस लाख चौरानबे हजार सात सौ साठ रू. मात्र) होती है, तथा नया बारदाना 4108 नग, मिलर्स बारदाना 426 नग एवं पी.डी.एस. बारदाना 1854 नग की आर्थिक अनियमितता की गई है जिसकी राशि 5,70,500/- रू. (पांच लाख सत्तर हजार पांच सौ मात्र) है। इस प्रकार कुल राशि रू. 2,27,65,260/- रू (दो करोड सत्ताईस लाख पैसठ हजार दौ सौ साठ रू) की कमी पायी गई है।
इससे स्पष्ट है कि उपरोक्त अनियमितता से शासन को आर्थिक क्षति हुई है। अतः तत्कालीन मनोज कुमार गुप्ता, सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी, बारदाना प्रभारी, मुकेश यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं दिलीप राठिया, भृत्य के विरूध्द अनिमियत्तता एवं गबन की कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट (F.I.R) दर्ज करने का कष्ट करेंगें।
संलग्न-मूल नास्ति. हस्ताक्षर अस्पष्ट शाखा प्रबंधक प्रतिलिपि- 1 प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या., मुख्यालय, नवा रायपुर को सादर सूचनार्थ।, 2. कलेक्टर महोदय, जिला रायगढ छ.ग को सादर सूचनार्थ।, उप आयुक्त/उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला रायगढ छ.ग. को सादर सूचनार्थ।, विशेष कर्त्तव्य अधिकारी छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या., नोडल कार्यालय, रायगढ को सादर सूचनार्थ।, कलेक्टर कार्यालय (खाद्य शाखा), जिला रायगढ़ छ.ग. की ओर सादर सूचनार्थ।
, अनुविभागीय अधिकारी, घरघोड़ा, जिला रायगढ़ छ.ग. को सादर सूचनार्थ।, 7. खाद्य निरीक्षक, घरघोड़ा, जिला रायगढ़ सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।, सहकारिता विस्तार अधिकारी, घरघोड़ा, जिला रायगढ छ.ग. को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।, प्राधिकृत अधिकारी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या., टेंडानवापारा, विकासखण्ड घरघोडा, जिला रायगढ छ.ग. को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। हस्ताक्षर अस्पष्ट शाखा प्रबंधक की गयी कार्यवाही चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है की अपराध करने का तरीका मद सं. 2 में उल्लेख धारा के तहत है।
प्रकरण दर्ज किया गया और जाँच के लिए लिया गया, जाँच अधिकारी का नाम, पद, सं. को जाँच अपने पास में लेने के लिए निर्देश दिया गया, जाँच के लिए के कारण इंकार किया या थाना को क्षेत्राधिकार के कारण हस्तांतरित. जिला या HARSH VARDHAN BAISH या शिकायतकर्ता/सूचनाकर्ता के हस्ताक्षर/अंगूठे का थाना प्रभारी के हस्ताक्षर अदालत में प्रेषण की दिनांक और समय शिकायतकर्ता / सूचनाकर्ता को प्राथमिकी पढ़ कर सुनाई गयी, सही दर्ज हुई माना और एक कॉपी निशुल्क शिकायतकर्ता को दी गयी।
R.O.A.C.(आर.ओ.ए.सी.) नाम पद सं. संदिग्ध / अभियुक्त की शारीरिक विशेषताएँ, विकृतियाँ और अन्य विवरण यदि ज्ञात / देखा गया क्र.सं. लिंग जन्म तिथि / वर्ष बनावट कद (से.मी.), रंग पहचान चिन्ह 1234567 प्रथम सूचना रिपोर्ट के मद 7 संलग्नक 1 पुरुष1985 / 402पुरुष1989/ 363पुरुष1991/ 34 विकृतियाँ/विशिष्टताएँ, दांत बाल आँखे आदतें पहनावा 8910111213 भाषा/बोली का स्थान गुदे हुए का घाव मस्सा ल्यूकोडर्मा जले हुए का निशान अन्य14161517181920 यह क्षेत्र तभी दर्ज किए जाएंगे। यदि शिकायतकर्ता / सूचनाकर्ता संदिग्ध / अभियुक्त के बारे में कोई एक या उससे अधिक जानकारी देता है। एन.सी.आर.बी I.I.F.-I (एकीकृत जाँचDisclaimer- This is a system generated copy of original F.I.R.2
