
बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के एसडीओ पर डॉक्टर युवती से दुष्कर्म और धोखा देने का आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने 7 साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया, और जब वह गर्भवती हुई, तो गर्भपात करवा दिया। इसके बाद आरोपी ने दूसरी युवती से सगाई कर ली।
दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता, शोषण में बदल गया

जानकारी के अनुसार, आरोपी नमित कोसरिया, जो वर्तमान में जांजगीर-चांपा में एसडीओ के पद पर पदस्थ है, ने पीड़िता से साल 2016 में दोस्ती की थी। उस समय पीड़िता सिम्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी और नमित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदली और बार-बार मिलना-जुलना शुरू हो गया।
घर ले जाकर किया दुष्कर्म, शादी का दिया भरोसा
पीड़िता के अनुसार, नवंबर 2019 में नमित उसे अपने अज्ञेय नगर स्थित घर ले गया और वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विरोध किया तो नमित ने शादी का झांसा दिया। इसके बाद लगातार वह इसी बहाने शारीरिक शोषण करता रहा।
गर्भवती होने पर एमटीपी किट देकर कराया गर्भपात
मार्च 2023 में डॉक्टर युवती गर्भवती हो गई। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो नमित ने प्रोबेशन पीरियड खत्म होने का बहाना बनाया और शादी के बाद बच्चा प्लान करने की बात कहकर एमटीपी किट से गर्भपात करा दिया। वह बार-बार कोर्ट मैरिज का झांसा देता रहा, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
3 मार्च को की दूसरी युवती से सगाई, FIR दर्ज
14 अप्रैल को जब नमित ने पहली बार अपना बर्थडे युवती के साथ नहीं मनाया, तो उसे शक हुआ। जब उसने जानकारी निकाली तो पता चला कि 3 मार्च को नमित ने दूसरी युवती से सगाई कर ली। इसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश में जांजगीर स्थित ऑफिस पहुंची, लेकिन वह फरार मिला।
