छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मंगेतर की हत्या का सनसनीखेज मामला

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने शादी से ठीक पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर की टांगी से बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को जमीन में दफन कर दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो परत-दर-परत साजिश का पर्दाफाश हुआ।

गायब हुआ युवक, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा उपरपारा निवासी अमृत लकड़ा से जुड़ा है। युवक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। अमृत की शादी 6 मई को पुष्पा केरकेट्टा (22 वर्ष) से होने वाली थी। इसी दौरान 26 अप्रैल को अमृत बारात में शामिल होने के लिए अपनी मंगेतर के गांव घोघरा गया और फिर अचानक लापता हो गया।

पुलिस को युवती पर हुआ शक, पूछताछ में कबूली हत्या की साजिश

जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद मंगेतर पुष्पा केरकेट्टा को हिरासत में लिया गया। शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन जब सख्ती बढ़ी तो उसने पूरे हत्या की साजिश का खुलासा किया। युवती ने बताया कि वह अमृत से शादी नहीं करना चाहती थी और परिजनों के दबाव में थी।

प्रेमी संग मिलकर बनाई प्लानिंग, टांगी से की गई हत्या

पुष्पा ने बताया कि उसने अपने प्रेमी बबलू टोप्पो (कुछ जगह गगन टोप्पो लिखा गया है) के साथ मिलकर मंगेतर को खत्म करने की योजना बनाई। उसने अमृत को शादी के बहाने गांव बुलाया और फिर उसे घोघरा-घुटरी की ओर ले गई, जहां पहले से मौजूद प्रेमी ने टांगी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

शव दफन कर भागे आरोपी, पुलिस ने किया खुलासा और बरामदगी

हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया ताकि कोई सुराग न मिले। लेकिन पुलिस की सतर्कता से पूरी साजिश बेनकाब हो गई। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर टांगी सहित शव बरामद कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *