
दुर्ग/भिलाई। भिलाई भट्ठी पुलिस ने एक ऐसे दंपत्ति को गिरफ्तार किया है, जो भीख मांगने का ढोंग कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों से चोरी किए गए 8 मोबाइल फोन और 1 लैपटॉप पुलिस ने रेलवे स्टेशन दुर्ग के ओवरब्रिज के नीचे गाड़े हुए बरामद किए।
ऐसे हुई चोरी की शुरुआत
6 अक्टूबर 2025 को एक पीड़ित ने थाना भिलाई भट्ठी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका एचपी कंपनी का लैपटॉप घर से चोरी हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना से मिली सफलता
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि एक दंपत्ति, जो भीख मांगते हुए घूमता है, रेलवे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में चोरी किए गए मोबाइल और लैपटॉप बेचने की कोशिश कर रहा है।
-
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेमंत सोबर और नागमणी सोबर को हिरासत में लिया।
-
पूछताछ में दोनों ने दुर्ग और भिलाई के कई खुले मकानों से चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी का सामान छिपाने का अनोखा तरीका
आरोपियों ने कबूल किया कि चोरी के बाद वे सामान को रेलवे स्टेशन दुर्ग के ओवरब्रिज के नीचे गाड़कर मिट्टी डाल देते थे।
-
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 8 मोबाइल फोन और 1 एचपी लैपटॉप बरामद किया।
-
बरामदगी प्रक्रिया गवाहों की मौजूदगी में पूरी की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
हेमंत सोबर (30 वर्ष), पिता शंकर सोबर, निवासी गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर।
-
नागमणी सोबर (25 वर्ष), पत्नी हेमंत सोबर, निवासी गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी।
पुलिस की सख्त निगरानी से मिली सफलता
भिलाई भट्ठी पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई भीख मांगने की आड़ में चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई से संपत्ति की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी।
