अहमदाबाद [ NewsT20 ] | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई New Vande Bharat Express Train को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन को रवाना किया। इस तरह देश को तीसरी New Vande Bharat Express Train मिल गई यह वंदे भारत ट्रेन गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के बीच चलेगी। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते वक्त भारत माता के जयकारों की गूंज सुनाई दी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने आज सुबह गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब 5 घंटे 25 मिनट में गांधीनगर से मुंबई तक पहुंचा जा सकता है।
माना जा रहा है कि वह अहमदाबाद के गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन जाने वाली ट्रेन में यात्रा भी करेंगे। साथ ही कालूपुर स्टेशन से प्रधानमंत्री 12,925 करोड़ रुपये की लागत की महत्वाकांक्षी व बहुप्रतीक्षित अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी और क्या करेंगे –
शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री मोदी 7,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर पहुंचेंगे। वहां एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में आरती में हिस्सा लेंगे । बता दें कि गुजरात, पीएम मोदी का गृह राज्य है और इस साल के अंत तक वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में करीब तीन दशक से शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) सत्ता में कायम रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
क्या है इस वंदे भारत ट्रेन की खासियत –
इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह Made In India Train है। इसके अलावा, गांधीनगर से मुंबई तक चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से ‘कवच’ तकनीक से लैस है और यह एक स्वचालित सुरक्षा प्रणाली है, जो दो ट्रेनों को टकराने से रोकती है। New Vande Bharat Express, सबसे बहुप्रतीक्षित नव निर्मित सेमी-हाई ( Semi-high ) स्पीड ट्रेन है।
यह भारत की Third Vande Bharat Express है, जो गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल तक दौड़ेगी । इससे पहले दो अन्य ट्रेनें नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई जा रही हैं। ट्रेन को Stainless Steel से बनाया गया है, इसका वजन 392 टन है । इसकी रफ्तार की चर्चा अब चारों ओर है।