Cough Syrup Alert: बच्चों को जुकाम में कफ सिरप देने से पहले हो जाएं सावधान, WHO ने दी बड़ी चेतावनी

WHO Warning on Indian Cough Syrups: बच्चों की मौत के बाद तीन सिरप्स पर खतरे की घंटी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां रविवार को हुई ड्रग्स विभाग की छापेमारी में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कई कंटेनर सील कर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक, कथित मिलावटी कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद यह कार्रवाई की गई।

अब यह मामला तेजी से गंभीर होता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी तीन भारतीय कफ सिरप्स को लेकर ग्लोबल अलर्ट जारी किया है और माता-पिता से सतर्क रहने की अपील की है।

WHO ने जारी की चेतावनी – तीन सिरप्स को बताया संदिग्ध

WHO ने भारत में निर्मित तीन कफ सिरप्स को लेकर चेतावनी जारी की है।
इन सिरप्स के नाम हैं:

  1. Coldrif (कोल्ड्रिफ) – निर्माता: Srisun Pharmaceuticals

  2. Respifresh TR (रेसपिफ्रेश टीआर) – निर्माता: Rednex Pharmaceuticals

  3. Relife (रीलाइफ) – निर्माता: Shape Pharma

WHO के मुताबिक, इन सिरप्स के कुछ स्पेसिफिक बैचों में संदिग्ध तत्व पाए गए हैं, जो बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन सकते हैं।
एजेंसी ने सभी देशों से अपील की है कि यदि ऐसे उत्पाद पाए जाएं तो तुरंत WHO को इसकी सूचना दी जाए

छिंदवाड़ा में बड़ा एक्शन – सील किए गए सिरप कंटेनर

छिंदवाड़ा में ड्रग्स विभाग की टीम ने रविवार को कफ सिरप निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों पर छापा मारा।
इस दौरान कोल्ड्रिफ सिरप के कंटेनर जब्त कर सील किए गए।
मामले के बाद प्रदेशभर में कफ सिरप के सैंपल की जांच तेज कर दी गई है।

बच्चों की मौत के बाद सरकार की सख्ती, नई एडवाइजरी जारी

बच्चों की मौत के बाद भारत सरकार ने देशभर में एडवाइजरी जारी की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक:

“दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं देना चाहिए।”

सरकार ने डॉक्टरों और अभिभावकों से अपील की है कि कफ सिरप के सेवन से पहले उसकी कंपनी, बैच नंबर और वैधता की जांच जरूर करें।

WHO का Global Medical Alert जल्द होगा जारी

WHO ने कहा कि भारत से प्राप्त जानकारी के आधार पर वह जल्द ही Global Medical Product Alert जारी करेगा।
इस अलर्ट का उद्देश्य दुनिया के अन्य देशों को ऐसे संभावित टॉक्सिक सिरप्स से आगाह करना है।

इंडियन हेल्थ अथॉरिटी (Indian Health Authority) ने यह भी स्पष्ट किया कि —

“भारत से कोई भी संदूषित दवा एक्सपोर्ट नहीं की गई है।”

अमेरिका ने भी पुष्टि की है कि टॉक्सिक सिरप्स उनके देश में नहीं पहुंचे हैं।

माता-पिता के लिए जरूरी सलाह (Health Tip for Parents)

  • 2 साल से कम उम्र के बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी सिरप न दें।

  • बच्चों में खांसी-जुकाम होने पर नेचुरल रेमेडीज या डॉक्टर-प्रिस्क्राइब्ड मेडिसिन का ही इस्तेमाल करें।

  • सिरप का लेबल, कंपनी का नाम और बैच नंबर जरूर चेक करें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *