भिलाई नगर/ अनाधिकृत विकास व निर्माण के नियमितीकरण के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है और आर्किटेक्ट के माध्यम से नियमितीकरण के लिए आवेदन जमा कराया जा रहा हैं। भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण, मिली हुई स्वीकृति के विपरीत निर्माण, आवासीय प्रयोजन में व्यवसायिक निर्माण या बिना स्वीकृति के निर्माण के नियमितीकरण के आवेदन शिविर के माध्यम से लिए जा रहे हैं।

वैशाली नगर जोन क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर वार्ड क्रमांक 14 के दशहरा मैदान गणेश मंच पार्षद कार्यालय के पास आज शिविर लगाकर नियमितीकरण के आवेदन प्राप्त किए गए। दिनांक 17 फरवरी एवं 20 फरवरी को वार्ड क्रमांक 15 अंबेडकरनगर के अंबेडकर भवन में, दिनांक 21 फरवरी एवं 22 फरवरी को वार्ड क्रमांक 16 सुपेला बाजार के सामुदायिक भवन दुबे पशु आहार के पास, दिनांक 23 फरवरी एवं 24 फरवरी को वार्ड क्रमांक 19 राजीव नगर के रामजानकी मंदिर में,

दिनांक 27 फरवरी एवं 28 फरवरी को वार्ड क्रमांक 20 के वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन में, दिनांक 1 मार्च एवं 2 मार्च को वार्ड क्रमांक 21 कैलाश नगर के सियान सदन में, दिनांक 3 मार्च एवं 6 मार्च को वार्ड क्रमांक 22 के कुरूद बस्ती सांस्कृतिक मंच बाजार चौक में, दिनांक 13 मार्च एवं 14 मार्च को वार्ड क्रमांक 24 हाउसिंग बोर्ड के सियान सदन के समीप, दिनांक 15 एवं 16 मार्च को वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड के जवाहर नगर दुर्गा मंच में,

दिनांक 17 एवं 20 मार्च को वार्ड क्रमांक 26 रामनगर मुक्तिधाम के कर्मा भवन लोधी पारा में, दिनांक 21 मार्च एवं 22 मार्च को वार्ड क्रमांक 27 शास्त्री नगर के दुर्गा मंच में, दिनांक 23 मार्च एवं 24 मार्च को वार्ड क्रमांक 29 वृंदा नगर के वार्ड कार्यालय में अनाधिकृत विकास व निर्माण के नियमितीकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा तथा नियमितीकरण के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

गौरतलब है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने नियमितीकरण कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं वहीं उन्होंने सभी जोन क्षेत्रों में नियमितीकरण के लिए लक्ष्य भी प्रदान किया है इसी तारतम्य में शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसके अतिरिक्त फील्ड में सर्वे भी किया जा रहा है और अनाधिकृत विकास व निर्माण के नियमितीकरण कराने के लिए नोटिस थमाया जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *