भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में महत्वपूर्ण विषय पट्टा व शासकीय योजनाओं को लेकर रहा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पट्टा के प्राप्त आवेदन, पात्र-पात्र हितग्राहियों का चयन, पट्टा का निराकरण एवं वितरण की प्रक्रिया को गंभीरता से लेकर शीघ्रता के साथ कार्य करें।
उन्होंने पट्टा नवीनीकरण की भी गहन समीक्षा की और तत्परता से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा आयुक्त ने मितान योजना की जानकारी ली उन्होंने कहा कि मितान योजना के तहत 16 प्रकार के सेवाओं का लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है। मितान योजना से लोगों को घर बैठे प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहे हैं, इससे काफी राहत हितग्राहियों को मिल रहा है इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश उन्होंने दिए हैं और निरस्त होने वाले प्रकरणों की जानकारी ली।
धन्वंतरी योजना के तहत उन्होंने सभी जोन आयुक्त को मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके तहत खुलने वाले नवीन मेडिकल स्टोर्स को शीघ्रता के साथ ही विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने उन्होंने कहा। जनता की शिकायतों के प्राप्त होने वाले आवेदनों निराकरण पर उन्होंने विस्तृत समीक्षा की और आवेदन प्राप्त होते ही गंभीरता पूर्वक शिकायतों का निराकरण नियमानुसार करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी छोटे-बड़े मार्केट क्षेत्रों में दुकानों की पहचान कर इसकी विस्तृत जानकारी संग्रहित करें। मार्केट एसोसिएशन की जानकारी, मार्केट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा या अन्य सुरक्षात्मक उपाय, अतिक्रमण की जानकारी, वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स एवं पार्किंग स्थल तथा शौचालय आदि की जानकारी उन्होंने एकत्रित करने के निर्देश जोन आयुक्त को दिए हैं।
आयुक्त ने मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य तथा अवैध होर्डिंग्स पर निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश बैठक में दिए। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता मनोज सिंह ठाकुर एवं बी के देवांगन, उपायुक्त रमाकांत साहू, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, येशा लहरे, राजेंद्र नायक आदि मौजूद रहे।