
रायपुर|News T20: प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई है. सोमवार यानी 8 जनवरी को कोरोना से रायपुर में दो की मौत हो गई है. राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो गई. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में 4625 सैम्पलों की जांच की गई है.
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.26 प्रतिशत है. प्रदेश भर में 4625 सैंपलों की जांच में 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें रायपुर से 11 एवं बस्तर से 1 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. अन्य जिलों में किसी नए कोरोना मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है

.
