
By Poornima
Bhilai

देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच रायपुर में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सर्दी–खांसी की शिकायत लेकर 41 साल का एक मरीज MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था। टेस्ट में मरीज कोविड पॉजिटिव निकला।
जानकारी के सानूर, रायपुर के पचपेड़ी नाका, लक्ष्मीनगर निवासी है। बीते दिनों वह सर्दी-खांसी के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था। डॉक्टर्स ने मरीज के लक्षणों के आधार पर कोरोना की आशंका जताई। इस दौरान उस व्यक्ति का सैंपल लिया गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया।
इस मामले की पुष्टि हॉस्पिटल प्रबंधन और राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने की है।
हालांकि मरीज में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। देर शाम अगली जांच रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिलेगी।
