By Poornima
छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 की एंट्री हो चुकी है। यहा प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में एक-एक कोरोना मरीज मिले है। इन मरीजों में एक संक्रमित एम्स की एक नर्स हैं। वहीं, बिलासपुर में एक कारोबारी संक्रमित पाया गया है। तीनों को आइसोलेशन पर रखा गया है। साथ ही तीनों की हिस्ट्री का पता लगाने स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
बिलासपुर मे एक 49 साल का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। देश में पांच सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों में जेएन.1 पाया जा रहा है। बीते एक सप्ताह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आए मरीजों के सभी सैंपल में नया वेरिएंट मिला है। जो 40 से अधिक देशों में संक्रमण बढ़ा रहा है। देश के 11 राज्यों में कोरोना बढ़ रहा है