छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दुर्ग और रायपुर से दो नए संक्रमित मिले...

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई 3, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

रायपुर में 50 वर्षीय महिला संक्रमित, ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने से चिंता बढ़ी

राजधानी रायपुर के अवंति विहार इलाके की लगभग 50 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे अहम बात यह है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे संक्रमण का स्रोत अभी भी साफ नहीं हो पाया है। महिला को रायपुर के MMI नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है।

दुर्ग में भी मिला एक नया मरीज, जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

दुर्ग जिले से भी एक नए कोरोना संक्रमित की जानकारी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग दोनों ही जिलों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग का काम तेज कर रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कुल एक्टिव केस की संख्या पहुँची 3, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सावधानी की अपील

छत्तीसगढ़ में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सामाजिक दूरी, मास्क और हाइजीन का विशेष ध्यान रखें।

कोरोना की वापसी पर फिर से सतर्कता जरूरी

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 का वायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए किसी भी लक्षण की अनदेखी ना करें और समय रहते जांच जरूर करवाएं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *