Coolie vs War 2: एडवांस बुकिंग में कौन आगे? जानिए दोनों फिल्मों के बिके टिकटों का पूरा हिसाब

बॉक्स ऑफिस पर कल से शुरू होगी बड़ी टक्कर

14 अगस्त को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और बॉलीवुड के एक्शन स्टार्स ऋतिक रोशनजूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ एक साथ रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्मों के फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह है, और एडवांस बुकिंग के आंकड़े पहले ही इस टक्कर का अंदाज़ा दे रहे हैं।

एडवांस बुकिंग रिपोर्ट — किसके टिकट ज्यादा बिके?

Sacnilk.com के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार:

🎬 ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग

  • तमिल — 11,80,382 टिकट

  • हिंदी — 38,824 टिकट

  • तेलुगू — 3,19,116 टिकट

  • कन्नड़ — 6,339 टिकट
    कुल बिक्री (भारत में)15,44,661 टिकट

🎬 ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग

  • हिंदी — 2,70,946 टिकट

  • तमिल — 8,635 टिकट

  • तेलुगू — 3,18,251 टिकट

  • हिंदी IMAX 2D — 9,228 टिकट

  • हिंदी 4DX — 2,981 टिकट

  • हिंदी ICE — 527 टिकट

  • हिंदी DOLBY CINE — 88 टिकट

  • तेलुगू 4DX — 227 टिकट

  • तेलुगू IMAX 2D — 533 टिकट
    कुल बिक्री (भारत में)6,11,416 टिकट

टिकट बिक्री में ‘कुली’ आगे

आंकड़ों के मुताबिक, ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ से 9,33,245 टिकट ज्यादा बेचे हैं। एडवांस बुकिंग में रजनीकांत की फिल्म फिलहाल काफी आगे है।

‘सैयारा’ का असर

इन दोनों फिल्मों से पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन किया था और यह अभी भी कलेक्शन जारी रखे हुए है।

अब सबकी नजर ओपनिंग डे कलेक्शन पर

अब देखना यह होगा कि ओपनिंग डे पर कौन सी फिल्म ज्यादा कलेक्शन करती है — क्या ‘कुली’ अपनी लीड बरकरार रख पाएगी या ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेगी?

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *