महासमुंद / महासमुंद जिला जेल के एक कैदी फरार हो गया है। फरार कैदी का नाम नकुल बताया जा रहा है। कैदी पिछले महीने से जिला जेल लाया गया था। सजायाफ्ता कैदी को मंदिर में चोरी और हमला करने के मामले में कोर्ट ने एक साल की सजा सुनायी थी। इधर जेल प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरतने के मामले में मुख्य जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक महासमुंद जेल से नकुल नाम के कैदी को एक महीने पहले ही चोरी करने और हमला करने के मामले में धारा 457 , 380 के जुर्म मे एक वर्ष की सजा मिली थी। आज साफ-सफाई के लिए कैदी निकला और फिर मुख्य प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। 23 वर्षीय कैदी नकुल पिथौरा का रहने वाला है। 29 अक्टूबर को उसे कोर्ट ने सजा दी थी। इधर इस मामले में जेलर ने मुख्य प्रहरी राणा प्रताप को सस्पेंड कर दिया है, वहीं जेलर ने कोतवाली मे रिपोर्ट लिखायी है।