AAP महिला विंग ने बताया ‘अश्लील’, मेकर्स की चुप्पी बरकरार
बेंगलुरु। कन्नड़ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘TOXIC’ का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। यश ने 9 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को टीजर का तोहफा दिया था, लेकिन अब उसी टीजर को लेकर कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है।
टीजर के एक बोल्ड सीन पर मचा बवाल
फिल्म ‘TOXIC’ के टीजर में दिखाए गए एक बोल्ड (इंटीमेट) सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है। इस सीन में एडल्ट स्टार साशा ग्रे नजर आ रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला शाखा ने इस दृश्य को अश्लील और आपत्तिजनक बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
AAP महिला विंग का आरोप: समाज और बच्चों पर पड़ेगा गलत असर
AAP महिला विंग का कहना है कि—
-
टीजर में दिखाए गए दृश्य बच्चों और महिलाओं के लिए अनुचित हैं
-
इस तरह के कंटेंट से नाबालिगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है
-
टीजर कन्नड़ संस्कृति और सामाजिक मूल्यों को कमजोर करता है
पार्टी ने इसे सार्वजनिक मंच पर दिखाए जाने को गंभीर मुद्दा बताया है।
स्टेट वुमन कमीशन से की गई कार्रवाई की मांग
AAP महिला विंग ने कर्नाटक स्टेट वुमन कमीशन से आग्रह किया है कि—
-
फिल्म ‘TOXIC’ के टीजर को तत्काल प्रभाव से वापस (Withdraw) किया जाए
-
टीजर के साथ उम्र संबंधी चेतावनी (Age Advisory) नहीं दी गई, जो नियमों का उल्लंघन है
शिकायत में कहा गया है कि बिना आयु सीमा तय किए इस तरह का कंटेंट जारी करना समाज के लिए ठीक नहीं है।
मेकर्स की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
टीजर को लेकर बढ़ते विवाद के बावजूद फिल्म के मेकर्स या यश की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आयोग की ओर से आगे क्या कदम उठाया जाता है।
कब रिलीज होगी यश की फिल्म ‘TOXIC’?
यश की फिल्म ‘TOXIC’ 19 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म में यश के साथ—
-
कियारा आडवाणी
-
नयनतारा
-
हुमा कुरैशी
सहित कई बड़ी अभिनेत्रियां नजर आएंगी। टीजर रिलीज के बाद से फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।