गर्भनिरोधक असफल! 18 साल में बनी मां, 28 तक तीन बच्चों की हुई मां और फिर लिया बड़ा फैसला...

गर्भनिरोध के बावजूद बनी मां

आज के दौर में गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम और IUD (कॉइल) जैसे आधुनिक उपायों को सबसे सुरक्षित माना जाता है। लेकिन ब्रिटेन की रहने वाली लॉइस वुड (Lois Wood) का मामला डॉक्टरों के लिए भी चौंकाने वाला साबित हुआ।

पहली बार असफल हुई गर्भनिरोधक गोली

साल 2013 में 18 साल की उम्र में लॉइस ने अपनी पहली बेटी आइला नॉर्थ (Isla North) को जन्म दिया। उस वक्त वह गर्भनिरोधक गोली ले रही थीं, लेकिन दवा के बावजूद वह गर्भवती हो गईं।

बार-बार प्रेग्नेंसी से हैरान

इतना ही नहीं, 2018 में फिर गोली लेने के बावजूद वह प्रेग्नेंट हुईं और 2019 में बेटे राल्फी नॉर्थ (Ralphie North) को जन्म दिया। इसके बाद उन्होंने तय किया कि उनके दो बच्चे ही काफी हैं।

IUD (कॉइल) लगाने के बावजूद गर्भधारण

जून 2021 में लॉइस ने गर्भनिरोध का सबसे सुरक्षित उपाय माने जाने वाले कॉइल (IUD) को लगवाया। लेकिन एक साल बाद, जून 2022 में उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव निकला। अल्ट्रासाउंड में साफ दिखा कि कॉइल सही जगह पर था और बच्चा भी गर्भाशय में पल रहा था।

तीसरे बेटे का जन्म और नसबंदी का फैसला

फरवरी 2023 में लॉइस ने अपने तीसरे बेटे आर्नी नॉर्थ (Arnie North) को जन्म दिया। इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि अब और संतान नहीं चाहिए। दिसंबर 2023 में उन्होंने नसबंदी (Sterilisation) करवाई। लॉइस कहती हैं— “भले ही हर बार यह मेरे लिए चौंकाने वाला था, लेकिन मैंने इसे भगवान की योजना माना। अब तीन बच्चे मेरे लिए काफी हैं।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *