By Rahul Tripathi
Jamul
भिलाई
अहिवारा विधानसभा अंतर्गत नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में लगातार अनियमित बिजली कटौती की जा रही है, कभी मेंटनेंस के नाम पर, कभी मौसम के नाम पर, कभी किसी अन्य कारण से कटौती की जा रही है,वर्तमान में मौसम काफ़ी उमस भरा है
ऐसी परिस्थिति में सामान्य नागरिक बिना पंखे लाइट और बिजली की घर के भीतर रहने में व्याकुल हो रहे हैं, जिसका प्रतिकूल असर यह है कि तरह-तरह की बीमारियां भी फैल रही है, ऐसी स्थिति में बिजली कटौती एक गंभीर समस्या बनी हुई है
।
जिसे देखते हुए जोगी कांग्रेस नेता उमेश निर्मलकर के नेतृत्व में नगरवासी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती पर तत्काल विराम लगाने मुख्यमंत्री के नाम जेई जामुल को ज्ञापन सौंपा साथ ही कटौती बंद नहीं होने पर एक हफ़्ते के भीतर व्यापक जनआंदोलन कि चेतावनी भी दी।
ज्ञापन सौंपने हेतु अजीत जोगी छात्र संगठन ज़िलाध्यक्ष संजय गुरुपंच, चंद्रकुमार सोनू बर्मन, ज़िला उपाध्यक्ष अमन नारंग, अहिवारा विधानसभा अध्यक्ष विकास मिश्रा, उपाध्यक्ष गौरव यादव, राहुल निर्मलकर, बादल यादव, करन साहू, निलेश मिश्रा, अशुतोष द्विवेदी, मोहम्मद आरिफ़, राहुल साहू, मनीष गुप्ता, यशवंत निर्मलकर, राहुल निर्मलकर, मनीष मिश्रा, शिबू गुप्ता, सीनू सिंह, बॉबी साहू, वासु नायक, बजरंगी निर्मलकर, ओमू निर्मलकर, नीरज पटेल, बबलू निर्मलकर,संजय गुप्ता, ननकू गुप्ता उपस्थित थे।