दुर्ग/ ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिसाली मां कल्याणी शीतला कल्याण सागर तलाब रिसाली पर शनिवार सुबह एक बेहद अनोखा नज़ारा देखने को मिला. यहां दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमजनता व रिसाली नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों बड़ों, युवा और बुजुर्ग आदि सैकड़ों लोग तलाब को साफ करने के मिशन का हिस्सा बनें।
तलाब वर्षों से जलकुंभी वनस्पति की चपेट में है। सभी ने जन सहयोग से तलाब की सफ़ाई में जुटे अपने हाथों से जलकुंभी निकालने का प्रयास किया और तलाब में एकत्र गन्दगी को दुर किया इस मुहिम का हिस्सा लोग स्वयं से आकर बनते चले गए और लोग स्वेच्छा से सफ़ाई में जूट गए।
इस अवसर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा . देश को स्वच्छ व समृद्ध बनाना हम सब की जिम्मेदारी है केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।
देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।
चंद्राकर ने आगे कहा* धर्म एवम शास्त्र अनुसार हम लोगो को प्रयास करना चाहिए की अपने धरो से निकलने वाले पूजा के फूल कपड़ा नारियल, तेल पुरानी क़िताबे , पूराने फ़ोटो इत्यादि को गड्ढा बनाकर वही पर विसर्जन कर देना चाहिए जो बाद में खाद बन करके धरती माता के गोद में समा जाता हैं वही सबके लिए हित करी होगा।सरोवर हमरी धरोहर को मानते हुए तलाबो की सफ़ाई का ज़िम्मा सब मिलकर उठाने से ही होगा।
आयुक्त नगर निगम रिसाली श्रीमति मोनिका वर्मा ने इस कार्य के लिए सब की प्रशंसा की उन्होने ने कहा जन सहयोग और श्रमदान से हम बहुत कुछ काम कर सकते हैं स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर इसके लिए और बेहतर योजना बनाकर सफाई अभियान चलाकर तलाब साफ़ रखेंगे ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली निगम आयुक्त श्रीमति मोनिका वर्मा ,ई. साहब सुनील दुबे निगम सचिव रोहित साहू पी. आ .रो मुकेश देशमुख सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर जी, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे जी, रिसाली मंडल महामंत्री राजू जंघेल जी, जी रिसाली मंडल महामंत्री दशरथ साहू जी, समाज सेवी सोनू राम सिंग,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सोनी जी, दुर्ग जिला आईटी सेल प्रभारी प्रमोद सिंह जी, रिसाली मंडल नेता प्रतिपक्ष शैलेश साहू जी, रिसाली मंडल मंत्री अजित चौधरी जी, चंदू देवांगन जी दुर्गेश साहू जी रिसाली मंडल मंत्री अनूपम साहू जी,पार्षद मनीष यादव जी , अजीत चंद्राकार जी रिसाली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र निर्मलकर जी, रिसाली मंडल आईटी सेल प्रभारी रीना नैय्यर जी, प्रभारी सोशल मीडिया व कॉल सेंटर पूनमचंद सपहा जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सतीश दुबे जी, जिला मिडिया प्रभारी हिमांशु चंद्राकर जी सोसल मीडिया प्रभारी विवेक बंछोर जी भूपेंद्र बेलचंदन जी पुरेन्द्र साहू जी सलाखन सिंह,अनिल साहू, जितेंद्र अमृत देवांगन,सन्नी, पुरेन्द्र साहू मुन्ना पाण्डे सुनील साहू तेजवीर सिंह अनुपम साहू टीकम साहू
महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचनसिंह ,पार्षद सुनंदापप्पू चंद्राकर सविता धवस, रमा साहू,अनुपमा गोस्वामी, संध्या वर्मा, राजेश्वरी पसीने, उपासना साहू,ऊषा साहू आशा उमर लक्ष्मी राजपूत सुनिता विश्वकर्मा मोगरा आरती सुषमा सिंह ललिता सिंह माया यादव आरती शर्मा, व बड़ी संख्या देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|