
CG Political News: रायपुर में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मैराथन बैठक हुई जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के तीखे तेवर देखने को मिले।
भूपेश बघेल ने उठाया अनुशासनहीनता और निष्क्रियता का मुद्दा
-
भूपेश बघेल ने पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता पर चिंता जताई।
-
उन्होंने कहा कि कोई भी नेता बिना विचार किए बयानबाजी कर देता है और किसी पर कार्रवाई नहीं होती।
-
उन्होंने चरणदास महंत से पूछा, “आप नेता प्रतिपक्ष होकर भी सरकार के खिलाफ मुखर क्यों नहीं हैं?”
सचिन पायलट ने भी ली प्रदेश सरकार की क्लास
-
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया।
-
उन्होंने कहा कि, “विधानसभा सत्र बेहद कम चलता है, सरकार जवाब देने से बचती है और सदन में पारदर्शी बहस नहीं होती।”
-
पायलट ने यह भी कहा कि लगता है, दिल्ली से सब मैनेज हो रहा है, रायपुर का नियंत्रण कमजोर है।
वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी भी आई सामने
-
बैठक में कई सीनियर नेताओं ने शिकायत की कि उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी जा रही।
-
नेताओं का कहना था कि अनुभव के बावजूद उन्हें दरकिनार किया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ता भी भ्रमित हैं।
-
उनका सुझाव था कि पार्टी को अनुभवी नेतृत्व का सही इस्तेमाल करना चाहिए।
बैठक से पहले पायलट का तीखा बयान
-
बैठक शुरू होने से पहले ही सचिन पायलट ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।
-
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। सरकार को जिन लोगों ने चुना, वो आज हर निर्णय के लिए दिल्ली पर निर्भर हैं।”
