रायगढ़ से श्याम भोजवानी
रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया अंचल के ग्राम पंचायत बोरिदा के आश्रित ग्राम ठेंगागुड़ी के बदहाल सड़क के सुधार को लेकर सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन देकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ठेंगागुड़ी से बोरीदा मुख्य पहुंच मार्ग लगभग 2 किलोमीटर तक बारिश होने पर कीचड़ और गड्ढों से
भर जाता है। जिसके तत्काल सुधार की मांग ग्रामीणोंं नेे जिला प्रशासन से की हैै। सड़क मार्ग का सुधार तत्काल नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला भी लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ के कांग्रेस नेता व जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार शाम को ग्रामीणों के बीच
पहुंचे। ठेंगागुड़ी में शंकरलाल ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और सड़क के सुधार के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। विदित हो कि ठेंगागुडी बाढ़ पीड़ित डुबान क्षेत्र का गांव है। यहां बारिश होते ही मुख्य मार्ग से गांव तक की लगभग 2 किलोमीटर कच्ची सड़क बिल्कुल कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है। विगत दिनों हुए तेज बारिश ने सड़क को कीचड़ और गड्ढों ने रास्ते से आना जाना मुहाल कर दिया है। लोगों की परेशानी इस कदर बढ़ी की स्कूली बच्चों ने भी सारंगढ़ कलेक्ट्रेट जाकर अपनी परेशानी बताई है। उक्त मार्ग के खराब और कच्चा होने के कारण बारिश होने पर लोगों का आना जाना बाधित तो होता ही है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे हो रहे हैं। सड़क में घुटने भर कीचड़ हो जाने से
बच्चों की स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी होती है ऐसे में अपने चुने हुए जनप्रतिनिधि की उदासीनता और कार्यप्रणाली तथा प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ में ग्रामीणों का आक्रोश होना स्वाभाविक है। हालांकि चुनाव बहिष्कार के मामले में क्षेत्र के लोकप्रिय नेता के ग्रामीणों के बीच पहुंचने के बाद तथा उनके समस्याओं को लेकर उनके साथ खड़े होने के आश्वासन से ग्रामीणों का आक्रोश कुछ हद तक कम हुआ है। लेकिन इस मामले में प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत है यदि चुनाव बहिष्कार करने की बात ने तूल पकड़ा तो प्रशासनिक अधिकारियों को भी ग्रामीणों के गुस्से के साथ-साथ चुनाव आयोग के आक्रोश का भी सामना करना पड़ेगा।
हालांकि इस मामले में लगभग 1 घंटे तक कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल और ग्रामीणों ने मैराथन बैठक कर उन्हें समझाइश दी है। इस संबंध में शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि ठेंगागुड़ी पहुंच मार्ग को लेकर ग्रामीणों को हो रही परेशानियों की बात सामने आई है जिसकी जमीनी हकीकत को समझने के लिए आया हूं। वास्तव में बारिश होने पर गांव आने जाने मे लोगों को तथा स्कूली बच्चों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है ।वर्तमान समय में ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क सुधार व मरम्मत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा हुआ है जल्द ही इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही जरूर जरूरत पड़ने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ग्राम ठेकागुड़ी के पहुंच मार्ग के संबंध में अवगत भी कराऊंगा। इस मौक पर उनके साथ सरिया क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खीर सागर दास महाराज राधेश्याम शर्मा, मुरलीधर पाणिग्रही, सुनील शराफ, लूकापारा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर भोय, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंंडल, भठली के सुखमनी प्रधान के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। शंकर लाल के द्वारा ग्रामीणोंं के प्रति सजगताा और आत्मीयता देखकर ग्रामीण भी काफी हद तक प्रसन्न नजर आए । ठेंगागुड़ी में मौजूद लोगों भी कहा गांव के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।