कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा_ द्विवेदी
धान के अंतर की चौथी किस्त की राशि में की गई भारी कटौती
वादे के अनुरूप नहीं दी पूरी राशि


भिलाई [ News T20 ] | भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशि कांत द्विवेदी ने राज्य के कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हमला बोलते हुए कहा है कि भूपेश सरकार किसानों के साथ छल प्रपंच करना बंद कर दे ।गत खरीफ वर्ष 2020 _21 में की गई धान खरीदी के अंतर की राशि को राजीव गांधी न्याय योजना के नाम से देने का वादा किया था किंतु चौथी किस्त जब किसानों के खातों में आई तो उसे देखकर किसान अपने आप को ठगा महसूस करने लगे । कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व अपने जन घोषणापत्र में ₹2500 की दर से धान खरीदी का वादा किया था जिसके अंतर की राशि एकमुश्त नहीं देकर चार किस्तों में दिए जाने का प्रावधान किया था किंतु चौथी किस्त में पूरे प्रदेश के लगभग 20.58 लाख किसानों के साथ भूपेश सरकार ने विश्वासघात किया है । जानकारी अनुसार 2020-21 में कुल 92 लाख 02 हजार 392 मेट्रिक टन धान खरीदी की गई थी जिसमें 66लाख 76 हजार 376मैट्रिक टन मोटा तथा सरना धान और 25 लाख26 हजार 16 मैट्रिक टन पतला धान की खरीदी की गई थी ।जिसके अंतर की राशि कामन धान का ₹632 की दर से एवं पतला धान का ₹612 की दर से कुल ₹ 5765 करोड़ 39 लाख 15हजार 524 होती है किंतु पूर्व की तीन किस्तों में 4500करोड़ की राशि मुहैया कराई गई थी तथा चौथी किस्त मात्र ₹ 1029 करोड़3 1लाख ही प्रदाय की गई है ।इस प्रकार कुल 5529 करोड़ 31 लाख की राशि ही किसानों के खाते में अंतरित की गई है । श्री द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार पूरे प्रदेश में लगभग 237 करोड़ की कम राशि का भुगतान किया जाना कांग्रेस सरकार का किसानों के साथ जबरदस्त धोखा है। इसका हिसाब खैरागढ़ विधानसभा के उप चुनाव में किसान निश्चित रूप से चुकता करेंगे। भूपेश सरकार हर मोड़ पर किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है ।श्री द्विवेदी ने मांग की है तत्काल किसानों को वायदे के अनुरूप धान की शेष राशि दिलाई जावे। साथ ही 2 वर्ष के बोनस दिए जाने के वायदे के चलते सरकार सत्ता में जो आई थी उसे शीघ्र पूरा करें। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने कहा है कि किसानों को इस वर्ष में जो धान की खरीदी की गई है उसके अंतर की समस्त राशि का भुगतान कब किया जाएगा इसका कोई अता-पता नहीं है। श्री द्विवेदी ने घोषणा वीर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार किसानों और नौजवानों के साथ विश्वासघात कर रही है ।रेडी टू ईट बनाने वाली हजारों महिलाओं के साथ भी कांग्रेश सरकार ने उनके काम को बंद करा कर बेरोजगार कर दिया है ।जिसका खामियाजा खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को देखने को मिलेगा। श्री द्विवेदी ने यह भी कहा कि चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भूपेश सरकार ने पुनः एक बार किसानों को ₹2800 की दर से धान खरीदी का वायदा करने का नाटक किया है ।किंतु जनता अब इनके छलावे में नहीं आयेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *