दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सीमांकन, नामांतरण, भू-अर्जन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दूरस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों के मुआवजा भुगतान की स्थिति इत्यादि पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारीयों को इन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने चिटफंड के लंबित प्रकरणों को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करते हुए निवेशकों को राशि वापस दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी को विधि पूर्ण कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।