दुर्ग (newst 20)। निर्वाचन कार्य मे ड्यूटी लग जाने से बचने के लिए लोग ऐसे ऐसे बहाने बनाते हैं जो कि कभी कभी उल्टे भी पड़ जाते हैं और लेने के देने पड़ जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में रायपुर कलेक्टर के पास चुनावी ड्यूटी से बचने शिक्षा विभाग के एक प्रधान पाठक सहित 4 लोगों द्वारा लगाए गए आवेदनों में शुगर ज्यादा होने, डाईबिटीज़ और आँखों से दिखाई न देने सम्बन्धी कारण बताते हुए निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के लिए आवेदन लगाया था, जिस पर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने छ ग शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 25 अप्रेल 2017 को जारी आदेश का हवाला देते हुए जिसमे बीमारी एवं अन्य अक्षमताओं की पीड़ित 50 वर्ष से अधिक या 20 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शासकीय कर्मचारीयों को अनिवार्य सेवा निवृत्ति देने का प्रावधान है के तहत कार्यवाही कर सूचित करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया है। आदेश की जानकारी होने पर सभी आवेदकों में हड़कंप मच गया है और अब उस आदेश से बचने के जुगाड़ में भागदौड़ शुरू कर चुके हैं।