दुर्ग । नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अमृत मिशन के बचे कार्यों की समीक्षा की।अधिकारियों की बैठक नगर निगम के डाटा सेंटर में लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। आयुक्त ने बैठक में कहा शहर के सभी 60 वार्डो में किये गए नल कनेक्शन का सर्वे करवाये,उन्होंने ये भी कहा कि लगातार फील्ड पर रहकर निरीक्षण करे और अवैध नल कनेक्शन को काटे, जिस नलों में लगतार पानी बह रहा है।

उस नल कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाये। और जिने नलों में टोटी नही लगी ह वहाँ टोटी लगावाकर नल का उपयोग पर रहने दे।उन्होंने बैठक में निर्देश में कहा लुचकि तालाब का पवार इंटरलॉक को ठीक से करवाये उखड़ने की नौबत न आये।आयुक्त ने वार्ड 15 तक एवं वार्ड 29 में कसारीडीह तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य मे लेटलतीफी किये जाने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और वार्ड 46 से 40 तक ग्रुप ड़ी के रायपुर नाका कार्य स्वीकृति के बाद कार्य प्रगति धीमी होने के कारण ठेकेदार को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अफसरों से कहा कि पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य शहर में छूटे हुए स्थानों पर किया जाना है।यह कार्य मार्च के अंतिम तक पूरा कर लिया जाना चाहिए,अधिकारियों के साथ बैठक के दौरा आयुक्त ने कहा जहाँ जहाँ कार्य बचे हूए है जल्द पूर्ण कर क्षेत्र में पानी सप्लाई शुरू करने के लिए निर्देश दिये।उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि ठेकेदार हर हाल में गर्मी से पहले बचे कार्यों को पूरा करे।आयुक्त ने कहा कि अमृत मिशन के अधिकारी व निगम अफसर जिम्मेदारी से लेकर फील्ड में रहकर कार्य करें।गर्मी में भरपूर पानी सप्लाई होनी चाहिए ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार के जलसंकट का सामना न करना पड़े।

बैठक में कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता एवं भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता मोहित मरकाम, नारायण सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।आयुक्त लोकेश चन्द्रकार ने पाइप लाइन विस्तर को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ ली बैठक में विस्तार से जानकारी रिपोर्ट मांगी,उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ पाइप लाइन होता ह मार्किंग करें,ताकि भविष्य में याद रहे की कहाँ कहॉ पाइप लाइन गया है,उन्होंने ठेकेदारों से कहाँ की कहॉ तक पाइप लाइन कार्य किया गया है उसकी जानकारी ली, उन्होंने ये भी कहा कि अभी पाइप लाइन विस्तार में कितने घर मे कनेक्शन दिया गया है।पाइप लाइन ऊपर ऊपर न डाले गहराइयों से विस्तार करें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *