भिलाईनगर में स्वच्छता अभियान को मिला समर्थन
भिलाईनगर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकारी सुलभ शौचालयों को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए शासन द्वारा स्वच्छता श्रृंगार की राशि प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत शौचालयों को आकर्षक और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम भिलाई को 19 लाख रुपये की स्वीकृत राशि प्राप्त हुई थी।
एजेंसियों को मिला भुगतान
नगर निगम आयुक्त बजरंग दुबे ने इस राशि का उपयोग करते हुए स्वच्छता श्रृंगार का कार्य करने वाली एजेंसियों को उनके काम के आधार पर भुगतान किया है। बाकी की अनुदान राशि शासन से प्राप्त होते ही, संबंधित एजेंसियों को भी जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा।
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल
इस स्वच्छता श्रृंगार की पहल का उद्देश्य है कि भिलाई नगर के सरकारी शौचालय स्वच्छ, आकर्षक और जनता के लिए सुविधाजनक बने रहें, जिससे स्वच्छता अभियान को और भी बल मिलेगा।