कवर्धा|News T20: स्वामी करपात्रीजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन और पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में राजकीय गीत का सामूहिक गायन हुआ। इसके बाद विद्यालय के गत वर्षों के समस्त कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही वर्ष भर की साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा एनसीसी, स्काउट एनएसएस, साहित्य, विज्ञान एवं क्रीड़ा के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

जिला पंचायत के सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि

“जीवन के हर क्षेत्र में चुनौतियां हैं और विद्यार्थियों को बहुआयामी शिक्षण प्रदान कर ही सफल बना सकते हैं।“ स्वामी करपात्री जी विद्यालय का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और आज भी शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय अग्रणी है“। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता ने कहा कि किसी न किसी की प्रेरणा से ही जीवन में प्रगति होती है, चाहे माता-पिता हों अथवा शिक्षक। उनके इस पूर्व विद्यालय ने जीवन के हर क्षेत्र में सफल व्यक्तियों का निर्माण किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को “अग्नि वीर योजना“ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वार्षिकोत्सव समारोह के प्रारंभ में एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन हुआ। इस संदर्भ में नगर के सभी गणमान्य दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समारोह का संचालन व्याख्याता श्री जे.के. सिंह ने किया एव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन व्याख्याता गण अंजली तिवारी, परमजीत कौर एवं वजन राम साहू ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व प्राचार्य बी.एस चंद्रवंशी, काव्य भूषण आशुकवि रंगकर्मी चित्रकार पूर्व शिक्षक गणेश शरण सोनी प्रतीक, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी एम आर महोबिया, राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व व्याख्याता आदित्य श्रीवास्तव, पूर्व व्याख्याता पंकज सिंह ठाकुर, सहायक संचालक यू.आर. चंद्राकर एवं एम आई एस प्रशासक सतीश यदु की गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह के सफल आयोजन में समस्त व्याख्याताओं, शिक्षकों, एनसीसी एनएसएस, छात्र संघ की सक्रिय भूमिका रही।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *