भिलाई के कुरुद कोहका रोड स्थित रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (Rungta Engineering College) में सोमवार को आयोजित वार्षिक “व्योम फेस्ट” के दौरान छात्रों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। इस घटना ने तूल तब पकड़ा जब पता चला कि भाजपा के भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन का बेटा वैभव देवांगन भी इस बवाल में शामिल था।

लड़की से विवाद बना मारपीट की वजह

फेस्ट में बीबीए सेकंड ईयर के छात्र ऋषि कादयान (निवासी सेक्टर-5, भिलाई) का एक लड़की से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। छात्रा ने वैभव देवांगन को मौके पर बुलाया, जिसके बाद वैभव अपने दोस्त सोमू देवांगन और अन्य लड़कों के साथ पहुंचा और ऋषि के साथ मारपीट शुरू कर दी।

गाड़ियों में तोड़फोड़ और धमकियों की बरसात

ऋषि ने बताया कि वैभव और उसके साथियों ने उसकी लाल रंग की ब्रेज़ा कार और एक स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी। वहीं, वैभव ने अपने पिता की राजनैतिक पहुंच का हवाला देते हुए धमकी दी कि “सरकार हमारी है, पुलिस कुछ नहीं करेगी।” उसने एक पुलिसवाले को फोन कर यह भी कहा कि “अगर ये शिकायत दर्ज कराने आएं तो थाने में पकड़कर पीटना।”

शारीरिक चोटें और अस्पताल में इलाज

मारपीट के दौरान ऋषि की आंख, पीठ और हाथ में चोटें आई हैं। उसने तुरंत जामुल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत किया।

पुलिस ने देर से दर्ज किया मामला

कई घंटों की देरी के बाद जामुल पुलिस ने वैभव देवांगन, सोमू देवांगन और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाजपा नेता के बेटे पर लगे गंभीर आरोप – जानिए क्यों यह मामला बना सुर्खियों में

  • कॉलेज परिसर में हिंसा

  • सत्ता की धमकी

  • पुलिस कार्रवाई में देरी

  • छात्र की शिकायत के बावजूद राजनीतिक दबाव

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मामला

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *