दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आगामी मानसून 2024 में बाढ़, अतिवृष्टि, प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आपदा प्रबंधन हेतु एक्शन प्लान तैयार करने और सभी आवश्यकताओं को समय सीमा में पूर्ण करने कहा है।
सभी वर्षामापक केन्द्रों पर स्थापित वर्षामापक यंत्रों का उचित संधारण एवं जानकारी संकलित करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने कहा है। जिन तहसीलों में वर्षामापी यंत्र नहीं लग पाए है, वहां तत्काल वर्षामापी यंत्र स्थापित करने निर्देशित किया है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दूरभाष नंबर प्रचारित करने कहा है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष 1 जून 2024 से 24 घंटा कार्यरत किया जाएगा।
पहुंचविहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंचना संभव नहीं होगा, वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, नमक, केरोसीन, जीवन रक्षक दवाईयां इत्यादि नियमानुसार संग्रहित करने और उपलब्ध कराने कहा है। पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कुओं, हैण्डपम्प इत्यादि के लिए ब्लीचिंग पावडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने पीएचई विभाग को निर्देशित किया है।
प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की पहचान करने एवं इन क्षेत्रों में सतत निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था करने तथा आवश्यकता पडऩे पर बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके ठहरने के लिए कैम्प इत्यादि की सम्पूर्ण योजना तैयार करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने बाढ़ से बचाव संबंधी उपकरणों को दुरूस्त कराकर तुरंत उपयोग हेतु तैयार करने कहा है। नगर सेना द्वारा पूरी तैयारी के साथ मॉकड्रील कर मोटर बोट के साथ ही नाव, रक्सा, तैरॉक, बचाव आदि संपूर्ण तैयारियां कर ली जाए। आंधी तुफान को देखते हुए विद्युत विभाग लूज तार और झुके हुए विद्युत पोल ठीक करा लें। विद्युत विभाग का पेट्रोलिंग दल अलर्ट रहे। प्राकृतिक आपदा राहत संबंधी एनडएमआईएस पोर्टल एन्ट्री करा लें।
जल संसाधन विभाग को तांदुला बांध, खरखरा, गोंदली और मोहंदीपाट जलाशयों के जल स्तर की जानकारी प्रतिदिन बाढ़ नियंत्रण कक्ष को भेजने के निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम अरविन्द एक्का, आयुक्त नगर निगम भिलाई देवेश ध्रुव, जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर निगम दुर्ग लोकेश चन्द्राकर, आयुक्त नगर निगम रिसाली श्रीमती मोनिका वर्मा, आयुक्त नगर निगम भिलाई-3 चरौदा दशरथ राजपूत, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी सहित सभी एसडीएम जनपद सीईओ और समस्त विभाग के जिला कार्यालय प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।