दंतेवाड़ा|News T20: दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय हाईस्कूल मैदान में मनाई जाने वाली गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होनी वाली जिला स्तरीय समारोह के फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। कलेक्टर की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर पूर्व वर्षो की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेते हुए समारोह को गरिमामय से आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री जयंत नाहटा, एडीशनल एसपी श्री आर.के.बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री हिमाचल साहू सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अब 31 जनवरी को होगा ऋण वसूली शिविर का आयोजन
कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित दंतेवाड़ा के ऋण वसूली शिविर विकासखण्ड-दन्तेवाड़ा तहसील-बड़े बचेली में दिनांक 24 जनवरी 2024 को रखा गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर 31 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया है।