रायपुर | मौसम समाचार छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। उत्तर-पश्चिम से आ रही ठंडी हवाओं ने खासकर सरगुजा संभाग को पूरी तरह ठिठुरा दिया है।
पर्यटन स्थल मैनपाट में शिमला जैसी ठंड
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हिल स्टेशन मैनपाट में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। भीषण ठंड के कारण मैनपाट इन दिनों ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ बन गया है। ठंड के चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मैदानी से लेकर बस्तर तक ठंड का असर
कड़ाके की सर्दी का प्रभाव केवल पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं है।
➡️ रायपुर, बिलासपुर जैसे मैदानी इलाकों
➡️ जगदलपुर (दक्षिण छत्तीसगढ़)
➡️ अंबिकापुर, पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, जशपुर और एमसीबी जिले
इन सभी क्षेत्रों में सुबह और रात के समय तेज ठिठुरन महसूस की जा रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी: कोहरा और पाले का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि
⚠️ उत्तर छत्तीसगढ़ और रायपुर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है
⚠️ तापमान में और गिरावट की संभावना है
⚠️ कई जिलों में फसलों और सब्जियों पर पाले का खतरा बढ़ गया है
पशुपालकों और किसानों की बढ़ी चिंता
तेज ठंड के चलते
🐄 पशुपालकों को मवेशियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ रहे हैं
🌾 वहीं किसानों की चिंता फसलों को पाले से बचाने को लेकर बढ़ गई है
लगातार बढ़ती ठंड के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है और लोगों को सुबह-शाम घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।