बरौद कालरी इंटक श्रमिक नेता गनपत चौहान की सेवानिवृत्ति रही ऐतिहासिक सभी वर्गो के हितचिंतकों के साथ जिला चौहान समाज के सैकड़ों लोगों ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से आवासीय परिसर के मुख्य सड़क से होते हुए बड़े बड़े ढोल झांझो निशान वाद्ययंत्रों के अनुगुंज के मध्य जबरदस्त आतिशबाजी कर पटाखों की लड़ियों की श्रृंखला और बमों की धमाकों से पूरा उपक्षेत्र दहल उठा था के मध्य उन्हें फूल मालाओं के साथ पग-पग में पहनाते हुए गले में सांसें लेने भी तकरीबन मुश्किलें होती रही !
ऐसा विहंगम व अद्भुत दृश्य एसईसीएल कम्पनी के इतिहास में पहली दफे किसी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर देखा गया गनपत चौहान के चाहने वालों में जबरदस्त उत्साह उमंग देखी गई चौहान समाज के जिलाध्यक्ष महावीर गुरूजी के नेतृत्व में पुसौर,पूर्वी क्षेत्र रायगढ़ शहर,लैलुंगा, तमनार, धरमजयगढ़, खरसिया तथा घरघोड़ा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में सामाजिक महिलाएं पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिन्होंने बरौद उपक्षेत्र के सामुदायिक भवन में दोपहर तीन से पांच बजे तक कार्यकर्ता सम्मेलन की और उसके बाद गनपत चौहान के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एसईसीएल प्रबंधक द्वारा संध्या पांच बजे विभागीय स्तर से हुए सम्मान समारोह के खत्म होने के पश्चात आदिवासियों की पारंपरिक नृत्य मंडलियों के ढोल,झांझो व निशान बजाते हुए कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर जिनका जबरदस्त स्वागत किया जाता रहा !
चौहान समाज ही नहीं राठिया समाज के साथ अन्य वर्गो के सैकड़ों चाहने वाले भी उक्त अवसर पर पहुंचकर माल्यार्पण और महिलाओं द्वारा बूके भेंटकर आत्मीय स्वागत करने का तकरीबन एक घंटे का रास्ता तय कर चौहान के निवास स्थान तक लाया गया जहां मुख्य द्वार पर उनकी धर्मपत्नि कुसुमलता चौहान और बच्चों बहनों में प्रमुख रूप से मालती,शांति और गायत्री ने आरती उतार कर स्वागत किया !
तत्पश्चात चौहान समाज के ईष्टदेव दुल्हादेव व गुरू को घर के पूजा कमरे में प्रणाम करते हैं उन्हें ब्लॉक घरघोड़ा चौहान समाज के अध्यक्ष अमरनाथ चौहान के नेतृत्व में गेस्ट हाउस के समीप दुर्गा पंडाल में आयोजित सम्मान समारोह के मंच तक पुनः जबरदस्त आतिशबाजी कर ढोल बाजे गाजे और नृत्य करते हुए पहुंचाया गया !
जहां चौहान समाज के जिलाध्यक्ष महावीर गुरूजी, महासचिव गंगाराम चौहान, कोषाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया चौहान, बिलासपुर से गुरू तेग बहादुर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, आईटीआई के प्राचार्य प्रवीण कुमार नायडू, भुनेश्वर से पहुंचे रमेश कुमार मिश्रा के उपस्थिति में देर रात्रि तक गनपत चौहान के द्वारा समाज हित श्रमिक हित तथा क्षेत्र में उनके द्वारा एक लम्बे समय से किये जा रहे !
जनकल्याणकारी गतिविधियों को मुकाम तक पहुंचा चुके उल्लेखनीय कार्यो का लेखा-जोखा विभिन्न सामाजिक व अन्य वर्गो के समाज एवं संगठन प्रमुखो सोढ़ी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मनबोध बेहरा,अजाक्स कर्मचारी संघ घरघोड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष बी.आर खड़बंदे, राठिया समाज के फगुरम ग्राम पंचायत के नारायण राठिया प्रमुखों द्वारा अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए जिन्हें शाल श्रीफल, पुस्तकें,डायरी,तथा वस्त्र और ढेरों अन्य उपहार तकरीबन एक घंटे तक कार्यक्रम के दौरान भेंट की जाती रही, उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत पतरापाली सरपंच आमालाल राठिया जनपद सदस्य सुश्री लता फगुरम सरपंच गुलाब सिंह राठिया सहित अनेकों पंच सरपंच सहित अनेकों पंचायत और समाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति देखी गई !
सोढ़ी समाज का सामान्य से ओ.बी.सी. वर्ग का श्रेय
सोढ़ी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मनबोध बेहरा ने उक्त अवसर पर बताया कि मेरे कहने पर समाज का एक प्रतिनिधि मंडल तत्कालिक मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी से मुलाकात करवाकर सोढ़ी समाज को सामान्य वर्ग से ओबीसी वर्ग में सम्मान दिलाने का कार्य मैं आज गनपत चौहान को श्रेय देता हूं !
भोगल ने आदिवासी वर्ग में बहाली के लिए
गुरू तेग बहादुर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह भोगल ने गनपत चौहान के सम्मान में आयोजित समारोह में दोस्ती पर अनेकों उदाहरण देते हुए चालीस वर्षो से अधिक समय तक निरंतर साथ निभाने की गतिविधियों की बातें बतलाते हुए चौहान समाज को आश्वस्त किया कि प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव के नेतृत्व में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा से भेंट मुलाकात कराने व चौहान गाड़ा समाज के वर्षो पुरानी मांग आदिवासी वर्ग में बहाली के इस एक सूत्रीय मांग का आला नेताओं तक पहुंचाने का माध्यम बनने की बात कही !
सभी वर्गो के हितचिंतकों का मिला स्नेह व आशीर्वाद
गनपत चौहान ने सम्मान समारोह में उपस्थित सभी वर्गो के महिलाओं, पुरुषों, नवयुवकों, वृद्धजनों तथा सहपाठियों से मिले स्नेह व आशीर्वाद जीवन पर्यन्त स्मरण रखने की बात कही,सम्मान समारोह का संचालन मोहन चौहान गुरूजी और चौहान समाज ब्लॉक घरघोड़ा के अध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने आभार व्यक्त किया !