रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज भी कई विभागों की बैठक लेंगे और समीक्षा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय vishnu dev saiकी समीक्षा बैठक का तीसरा दिन है। सीएम साय आज गृह, जेल और PHE विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

वहीं PHE विभाग की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। समीक्षा बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री ने साय कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन विभाग की बैठक ली थी।

इस दौरान विभागीय मंत्री राम विचार नेताम और अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को दो टूक कहा पूरी पारदर्शिता के साथ काम करें और प्रशासनिक कसावट लाए। सीएम ने यह भी कहा जनहित के कार्यों में हमारी सुशासन की सरकार किसी भी प्रकार की लेट लतीफी, लापरवाही और अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसा करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *