पटना/जहानाबाद. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कहीं कोई विवाद नहीं है. यह सब फालतू बात है. इन चीजों पर कहीं विवाद नहीं होना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का मानना है कोई भी धर्म का मानने वाला हो किसी तरीके का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. सब लोग जैसे भी धर्म का पालन करते हैं धर्म का पालन करें, सभी को इज्जत मिलना चाहिए.

नीतीश ने कहा कि जिसको जो मन करे वह करे. जिसकी पूजा करनी है करें इसमें कहीं कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. हम लोगों ने पहले ही शिक्षा मंत्री को समझा दिया है. इस मामले में वैसे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कह दिया है. इन चीजों पर नोटिस नहीं लेना चाहिए. शिक्षा मंत्री के द्वारा बयान वापस लेने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा मैंने शिक्षा मंत्री से ऐसा करने को कहा है.

गंगा नदी में चल रहे गंगा क्रूज और नदी में गाद की समस्या पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा नदी में गाद की समस्या को हम लोग बहुत दिन से बोल रहे हैं. 2017 में इसके लिए बिहार में और दिल्ली में मीटिंग की गई. पूरी तौर पर समस्या के बारे बताया. सिर्फ क्रूज़ चलाने से नहीं होगा. उसके लिए गाद का हल निकालना होगा. गाद निकलेगा तो समस्याएं खत्म होंगी और उस गाद का उपयोग दूसरे जगह कराया जा सकेगा.

गंगा नदी का पटना शहर में क्या हाल है, उसे देख लीजिए. नदी कहां से कहां आगे बढ़ गई. गंगा नदी में गाद हर जगह से हटाना जरूरी है. गाद नहीं हटेगा तो समस्याएं पड़ेगी. नीचे पता नहीं चलेगा कि कहां गड्ढा है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन को लेकर कहा कि महागठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. किसी को अपने मन में कुछ ख्याल आता है तो वह बयान दे देते हैं. बिहार में अगर बदलाव करना है तो उसके लिए जनता मालिक है.

जिसके मन में आता है वह बोलते रहें. 17 साल से मैंने क्या किया है वह सबको पता है. जब साथ रहते हैं जो पार्टी के लोग वह उसमें क्या बोलते हैं और जब अलग होते हैं तो क्या बोलते हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस विषय पर सभी बातों को बताएंगे.

हमारी पार्टी का ऐसा कोई स्टैंड नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा से मैं मिलूंगा तो बात करूंगा. यह सब ठीक बात नहीं है. हमारी पार्टी में इसका कोई मतलब नहीं .हमारी पार्टी में इस तरह की बात पर कोई राय नहीं है. जदयू का सदस्यता अभियान चल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने जो बात कही है ऐसी कोई बात नहीं है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *