दोपहर में पहुंचेंगे छत्तीसगढ़ पवेलियन

रायपुर (न्यूज टी 20)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल सुबह 13 फरवरी को रायपुर एयरपोर्ट से 08.25 को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना होंगे। सुबह 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजा अर्चना करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे, जहां वे राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे।

शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:05 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *