क्लर्क ने लगाया ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप, FIR दर्ज...

बिलासपुर से बड़ी खबर

वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ क्लर्क राकेश तिवारी (31) ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। कार लौटाने गए क्लर्क के साथ विवाद इतना बढ़ा कि सिर पर ईंट से हमला कर दिया गया। मामला थाने पहुंचा और अब पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद से विवाद जारी

  • शादी की तारीख: 18 फरवरी 2025

  • पत्नी का नाम: शिखा पांडेय

  • मार्च 2025 से पति-पत्नी अलग रह रहे हैं।

  • मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है।

कैसे हुआ विवाद?

रविवार को राकेश तिवारी दो आरक्षकों के साथ अपनी पत्नी के घर कार लौटाने पहुंचे।

  • कार की चाबी देने के दौरान पत्नी शिखा, ससुर सुशील और साला आकाश पांडेय ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

  • इसी बीच पत्नी ने उन पर ईंट से वार कर सिर पर चोट पहुंचाई।

  • ससुर और साले ने भी मारपीट की।

  • किसी तरह आरक्षकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

पत्नी की ओर से भी शिकायत

पत्नी शिखा पांडेय ने भी क्लर्क पर अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कार को लेकर पहले से ही विवाद न्यायालय में लंबित है और पति ने जबरदस्ती झगड़ा किया।

पुलिस जांच में जुटी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहे विवाद और आपसी झगड़े से जुड़ा माना जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *