नदियों को साफ रखना इंसानों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि ताजे पानी का ये ऐसा सोर्स हैं, जिसके ना होने के कारण इंसानों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. यूं तो इंसानों ने प्रदूषण से दुनिया की बहुत सी नदियों को गंदा कर रखा है, पर आज भी ऐसी कई नदियां हैं, जो इतनी साफ हैं, कि उन्हें देखकर आपको लगेगा जैसे वो कांच जैसी क्लियर हैं. ब्राजील (Brazil cleanest river) में भी ऐसी एक नदी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर प्रकृति से जुड़े अनोखे वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक नदी दिखाई दे रही है, जो इतनी साफ है, कि उसे देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि वो बहता पानी है, बल्कि आपको ऐसा लगेगा जैसे ये कोई कांच है, जिसके ऊपर लोग तैर रहे हैं. ये नदी ब्राजील की रियो सुकुरी (Rio Sucuri river) है.
बेहद साफ है ये नदी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग इस नदी में तैर रहे हैं. कई लोग इस नदी में स्नॉर्केलिंग के भी मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. नदी जंगलों के बीच से होकर गुजर रही है. इस नदी पर 5 घंटे का स्नॉर्केलिंग टूर करवाया जाता है. जो बोनिटो से शुरू होता है. इसे दुनिया की सबसे साफ नदियों में से एक माना जाता है. वैसे भारत में भी ऐसी साफ नदियां मौजूद हैं. दावकी (Dawki River) जिसे उमंगोट नदी (River Umngot) के नाम से भी जाना जाता है, बेहद साफ है. ये मेघालय में है और इंडियाटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये एशिया की सबसे साफ नदी है. ये नदी मॉलिनॉन्ग गांव के पास स्थित है जिसे 2003 में ‘एशिया का सबसे साफ गांव’ होने का दर्जा मिला था.
वीडियो हो रहा है वायरल
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 27 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा कि इतनी साफ नदी अगर होती है तो इसका मतलब ये होता है कि ये नदियां बारिश में भर जाती हैं, और सूखे में पानी सूख जाती है. एक ने कहा कि ये गाड़ी हिडेन जेम की तरह से है.